Homeदेश-दुनियाबांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर से मुकुट चोरी, 3 साल पहले PM मोदी...

बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर से मुकुट चोरी, 3 साल पहले PM मोदी ने किया था भेंट

कट्टरता के चक्रव्यूह में फँसे बांग्लादेश से एक ऐसी खबर सामने आयी है जो बेहद शर्मनाक है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के जेशोरेश्वरी मंदिर से माँ काली का मुकुट चोरी हो गया है।
चोरी की सीसीटीवी तस्वीर भी सामने आयी है..जिसमें दिख रहा है कि पहले चोर मंदिर में दाखिल होता है फिर मां की मूर्ति के सामने लगा पर्दा हटाकर मूर्ति के सिर पर सजा मुकुट उठाकर अपनी टी-शर्ट में पीछे की तरफ छिपा लेता है..उसके बाद ये आराम से मंदिर से निकल जाता है।

ढाका के इस मंदिर और चोरी हुए मुकुट का भारत से गहरा रिश्ता है। उस मुकुट को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से माँ जेशोरेश्वरी को अर्पित किया था। कोविड के बाद जब साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की यात्रा पर गए थे। उस दौरान मोदी जेशोरेश्वरी मंदिर में भी दर्शन के लिए गए थे।

पीएम मोदी ने तभी चाँदी से बना और सोने की परत चढ़ा मुकुट माँ काली को अर्पित किया था, लेकिन नवरात्रि के दौरान ही मुकुट मंदिर से चोरी हो गया..जिसकी तस्वीरें वायरल हैं।
प्रधानमंत्री मंत्री मोदी के दिए मुकुट के चोरी होने के बाद भारत ने इस पर सख़्त रूख अपनाया है। ढाका में भारतीय हाई कमीशन ने बयान जारी करते हुए इस पर चिंता जताई है। उच्चायोग की तरफ से इस मामले में फौरन एक्शन लेने और दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है।

वैसे बांग्लादेश में इस तरह की लूट खसोट कोई नहीं बात नहीं है। शेख हसीना के इस्तीफ़े के बाद बांग्लादेश की पब्लिक उनके बंगले में घुस गई थी..जिसके हाथ जो लगा था वो लूटकर भाग गए थे। बांग्लादेश के कई मंदिरों में भी उस वक्त लूटपाट की खबरें आईं थीं। अब काली मंदिर में चोरी की ये तस्वीर दिखाती है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के पूजा भी स्थल सुरक्षित नहीं है

और भी पढ़े – किस देश में मिलता 24 लाख का नाश्ता?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img